छठ महापर्व के अवसर पर सुरक्षा एवं व्यवस्था का जायजा

0
67

कानपुर।दिनांक 27.10.2025 को छठ महापर्व के अवसर पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना पनकी-अरमापुर नहर पर पहुंचकर मौके पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा घाट पर की गई सुरक्षा, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल पेट्रोलिंग की जा रही है। बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु सादे वस्त्रों में महिला/पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ-साथ मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीमों को भी तैनात किया गया है। पूजा स्थलों (नदियों/तालाबों/जलाशयों) पर पर्याप्त प्रकाश एवं गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनज़र सुदृढ़ सुरक्षा, पुलिस प्रबंध, यातायात एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की समुचित व्यवस्था की गई है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्र द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
साथ ही, पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना का त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा सके।

वर्तमान में छठ महापर्व शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न हो रहा है तथा सुरक्षा एवं आवागमन व्यवस्था पूर्णतः सुचारु है।

वीडियो।

 

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here