कानपुर।बिठूर स्थित रॉयल लिटिल स्टार में दीपावली उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों की माताओं के लिए विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें दीया सजावट और रंगोली निर्माण प्रतियोगिता शामिल रहीं।
सभी माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बच्चों के साथ मिलकर अपनी कला एवं प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उर्मिला शुक्ला विजेता रहीं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली अन्य माताओं में श्वेता सिंह,सौम्या,कल्पना,मित्थी उपाध्याय,अंजली,मेनका वर्मा, दीक्षा और प्रियंका शामिल रहीं। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर शिल्पा मिश्रा ने कहा कि दीपावली केवल दीपों का त्योहार नहीं,बल्कि यह प्रकाश,सकारात्मकता और पारिवारिक एकता का प्रतीक है। विद्यालय सदैव बच्चों और अभिभावकों को एक साथ जोड़ने वाले ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।




