सरसौल/कानपुर।लखनऊ में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरसौल ब्लॉक के अंतर्गत टौस ग्राम सभा के दो युवकों सतीश यादव और शुभम यादव को खेल सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम के द्वारा कहा गया कि खेल अब केवल औपचारिक गतिविधि नहीं बल्कि जीवन की आवश्यकता और स्वावलंबन का सशक्त माध्यम भी है। इस दौरान सांसद विधायक खेल स्पर्धा 2025 का शुभारंभ हुआ। साथ ही राष्ट्रीय युवा उत्सव व यूथ पार्लियामेंट के विजेताओं को सम्मानित किया गया।




