तीन दिवसीय लेदर स्वदेशी मेलें का सांसद रमेश अवस्थी ने किया शुभारंभ

0
71

कानपुर। लेदर स्वदेशी मेला का छठा संस्करण का शुभारंभ मोतीझील ग्राउंड 1, कानपुर में आयोजित किया गया। यह तीन दिवसीय (11 – 13 अक्टूबर 2025) आयोजन काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) के मध्य क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा किया जा रहा है इस मेले में 43 से अधिक निर्माता एवं निर्यातक भाग ले रहे हैं जो लेदर एवं नॉन-लेदर फुटवियर,वालेट,बेल्ट,लेडीज़ हैंडबैग,पर्स आदि उत्पादों की अपनी नवीनतम श्रृंखला का प्रदर्शन एवं बिक्री करेंगे यह आयोजन कानपुर में निर्मित उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा। कानपुर–उन्नाव क्षेत्र भारत के चर्म एवं फुटवियर उद्योग के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है यह उद्योग न केवल लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है,बल्कि राज्य एवं देश के लिए विदेशी मुद्रा अर्जन का एक प्रमुख स्रोत भी है जो अपने उत्पादों का निर्यात विश्व के विभिन्न देशों में करता है “स्वदेशी अपनाओ” की भावना को आगे बढ़ाते हुए,जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम एक आह्वान है तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है,कानपुर लेदर मेला इन अभियानों “वोकल फॉर लोकल” एवं “आत्मनिर्भर भारत” की भावना से पूर्णतः प्रेरित है यह मेला नागरिकों से आग्रह करता है कि वे भारतीय कारीगरों और उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों को अपनाएं,जिससे स्थानीय कौशल एवं नवाचार को प्रोत्साहन मिल सके इस अवसर का उद्घाटन रमेश अवस्थी, लोकसभा सांसद,कानपुर द्वारा किया गया कार्यक्रम में राजेन्द्र के. जालान अध्यक्ष, सीएलई,असद के. इराक़ी, क्षेत्रीय अध्यक्ष (मध्य), सीएलई तथा उद्योग जगत के अनेक प्रमुख सदस्य एवं प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे लेदर मेला 2025 के आधिकारिक साझीदार हैं ओमैक्स,स्वर्ण टोयोटा,रेड एफएम 93.5 तथा यूपी-एमआरसी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here