हिम्मत और परिश्रम से सफलता-फौजी अभिजीत पाल

0
117

कानपुर। कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों” जी हाँ इन शब्दों को साबित कर दिखाया है कानपुर शहर के दबौली वेस्ट में रहने वाले फ़ौजी अभिजीत सिंह पाल (विनय पाल) ने जिन्होंने आर्मी टीम की तरफ़ से 5 th edition Rally of Himalaya में हिस्सा लेने का काम किया, इस रैली में उन्होंने अपनी X Pulse hero मोटर साइकिल से हिमाचल में 1st position हासिल कर टीम ही नही बल्कि अपने परिवार का भी नाम रोशन करने का काम किया, इस सफलता के बाद उन्हें सभी शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे है।
कानपुर देहात के मैथा के एक गाँव मे जन्म लिया,पिता भी फौज में रहे नाम राम प्रकाश पाल, नायक पद पर हैं अभिजीत पाल उर्फ विनय पाल, माता पिता और परिवार के आशीर्वाद से हर पल को संघर्ष मान कर बस में कठिनाई को पार करने की तम्मन्ना होती हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here