स्कूल में डांडिया ईव सेलिब्रेशन का आयोजन हुआ

0
44

कानपुर।वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल में डांडिया ईव सेलिब्रेशन का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक डांडिया नृत्य प्रस्तुतियों को पेश कर अभिभावको का मन मोह लिया डांडिया ईव सेलिब्रेशन में कक्षा प्लेग्रुप से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न संगीत धुनों पर गुजरात के विख्यात गरबा एवं डांडिया नृत्य के साथ ही राजस्थान के लोकप्रिय नृत्य घूमर पर अपनी मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दे अभिभावकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम की शुरूआत सीनियर विंग के लगभग समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य मेरी चौखट पे चलकर आज प्रभु राम आये हैं, बाजाओ ढोल स्वागत में मेरे प्रभु राम आये हैं” में राम के किरदार में अभिजीत लक्ष्मण के रूप में सांस्कृत शुक्ला, भरत के रूप में ओम तिवारी अद्भुत सेवक के रूप में विख्यात हनुमान के रूप में प्रांजुल पाल व सीता माता के दिव्य रूप में रूपल द्विवेदी के नृत्य द्वारा भगवान राम के अयोध्या आगमन के उपरांत दीपोत्सव द्वारा उनके स्वागत की छटा बखूबी बिखेरी गई इस प्रदर्शन ने अभिभावकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया इसके बाद प्लेग्रुप,नर्सरी व प्रेप के बच्चों द्वारा “हे शुभारंभ, हो शुभारंभ मंगल बेला आई…” रावतपुर के बच्चों द्वारा “ढोलिया ढोल बाजे…. सनन सनन गरबे की रात पिया” पर गरबा किया व कक्षा एक से तीन के छात्रों ने गुजराती फोक सांग “आई गई रात…” पर नृत्य किया जूनियर विंग से कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं द्वारा “पावा न डोंगरे…” गुजराती सांग पर नृत्य किया कार्यक्रम के अंत में राजस्थानी नृत्य “रंगीलो मारो ढोलना…” और ढेर सारे बॉलीवुड सांग की मस्ती के साथ इस “डाँडिया ईव 2025” का समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक सेहबा रहमान द्वारा व कार्यक्रम का सफल संचालन शिशिल लूथर व वसीमा मलिक द्वारा किया गया विद्यालय के चेयरमैन शाहिद रहमान व प्रधानाचार्या सुमिता मुखर्जी ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का प्रोत्साहन किया तथा आगन्तुक अभिभावकों ने जमकर तारीफ करी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here