अहमदाबाद।त्योहारों के सीजन आते ही अहमदाबाद से राजस्थान यूपी जाने वाली गाड़ियों में भरी जाती है सीट से अधिक सवारी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरोड़ा पाटिया मेमको ,नारोल, ओढव सर्कल नाना चिलोड़ा सर्कल
नॉन एसी बसों में त्योहारों के सीजन में एक सिंगल स्लीपर सीट पर 3 लोग बिठाए जाते हैं वहीं डबल स्लीपर में दो की जगह 5 लोगों को बिठाया जाता है साथ ही गैलरी में भी लोगों को ठूस ठूस कर भरा जाता है किराए की बात करे तो नार्मल दिनों से कई गुना ज्यादा वसूला जाता है किराया।




