बांगरमऊ उन्नाव।ब्लॉक संसाधन केंद्र नसिरापुर में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग मीटिंग की गई ।इस मीटिंग में स्पेशल एजुकेटर अनिल कुमार ने अभिभावकों को सरकार द्वारा संचालित योजना के संदर्भ में जानकारी दी।
उन्होंने अभिभावकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों को मेजरमेंट कैंप में मिलने वाले उपकरण तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार से बताया। स्पेशल एजुकेटर अजय कुमार ने मेजरमेंट कैंप में दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल ,व्हील चेयर, वैशाखी ,कान की मशीन, दृष्टि बाधित बच्चों को चश्मा एवं सेंसर छड़ी के वितरण के बारे में जानकारी दी। हरि प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में स्कॉट अलाउंस छह हजार वार्षिक व छात्राओं के लिए स्टाइपेंड दो हजार वार्षिक दिया जाता है । मीटिंग में एजुकेटर , अजय कुमार ,हरि प्रसाद विश्वकर्मा तथा सीमा , दिनेश कुमार, रामखेलावन, लाला ,अनीता, राजेश्वरी, तेज प्रताप ,नूर जहां सहित आधा सैकड़ा अभिभावक उपस्थित रहे।




