उन्नाव। के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदोई-उन्नाव मार्ग स्थित शांति मील मैदान में ‘एक शाम नेता जी के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ऑल इंडिया मुशायरा हुआ, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
यह कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के सम्मान में आयोजित किया गया था।कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव गुलिस्तान खान उर्फ भैया जी और उनकी टीम ने किया। गुलिस्तान खान ने बताया कि यह आयोजन स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के बलिदान को याद करने और उनके सिद्धांतों व कार्यों से प्रेरणा लेने के उद्देश्य से किया गया है।
मुशायरे में कवि नदीम फारुख, शबीना अदिव, डॉक्टर नदीम शाद, हाशिम फिरोजाबादी, बिलाल सहारनपुर, मुमताज जसीम, मनिका दुबे, मोहन मुतंजीर, अपूर्व विक्रम शाह और जहाज देवबंदी सहित कई बड़े शायरों और कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। उनकी प्रस्तुतियों ने श्रोताओं में देशभक्ति की भावना जगाई।इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री सुधीर रावत, पूर्व मंत्री शकील, जिला अध्यक्ष राजेश यादव, डॉक्टर शशांक शेखर शुक्ला अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव संजीव त्रिवेदी, युवा नेता आसिफ, सिफ़रान और आसिफ समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ।
यह संध्या 9 बजे शुरू होकर रात्रि 3 बजे तक चला। गुलिस्तान खान ने कहा कि स्वर्गीय नेता जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए बिना किसी भेदभाव के हजारों काम किए और पार्टी आज भी उन्हीं सिद्धांतों पर चल रही है।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इनमें साहिल, महमूद हसन, शादाब अली,कौशल राज, राजकुमार, अनमोल श्रीवास्तव, अयाज़, मुस्तकीम, ज़मीर, अंसार और पुन्नू पांडे सहित कई पत्रकार शामिल थे।
देखे फोटो।





