उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से शिष्टाचार मुलाकात कर नगर व क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

0
115

बांगरमऊ, उन्नाव।उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री मा० बृजेश पाठक जी से आज शुक्रवार को नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के पूर्व अध्यक्ष इजहार खां गुड्डू ने शिष्टाचार भेंट कर नगर व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
मालूम हो कि जनपद हरदोई के कस्बा मल्लावां में स्व० डॉ सुरेश पाठक जी एवं स्व० सुभाष चंद्र पाठक जी की पुण्य स्मृति में विशाल करवा चौथ दंगल का आयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रमुख समाजसेवी राजेश पाठक द्वारा किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जाते समय लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के नीचे हरदोई उन्नाव रोड पर बने अण्डरपास पर नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी इजहार खां गुड्डू ने उपमुख्यमंत्री मा० बृजेश पाठक जी से शिष्टाचार मुलाकात की। उप मुख्यमंत्री ने पूर्व पालिका अध्यक्ष का हाल-चाल जानने के साथ ही जब नगर और क्षेत्र के बारे में पूछा तो उन्होंने नगर व क्षेत्र की समस्याओं से विस्तार पूर्वक अवगत कराया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here