निराला प्रेक्षागृह में स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मा0 राज्य मंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी नें किया

0
110

उन्नाव।मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के निर्देशों के अनुपालन मे प्रत्येक जनपद के यू0पी0आई0टी0एस0-ट्रेड फेयर-2025 की तरह प्रत्येक जनपद में उ0प्र0 ट्रेड फेयर-स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे स्थानीय हस्तशिल्पियों द्वारा बनाए गए स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित करते हुए बिक्री हेतु आम जनमानस को उपलब्ध कराया जा रहा है।
उक्त के क्रम में आज निराला प्रेक्षागृह के प्रांगण में स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मा0 राज्य मंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी जी, मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता जी एवं अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। यह मेला आज से प्रारम्भ होकर दस दिनो (18 अक्टूबर 2025) तक प्रत्येक दिन 11 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।
माननीय राज्य मंत्री महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ से आम जनता को कोई कठिनाई न हो इसके लिए मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा जीएसटी दरों में कटौती की गई और कुछ वस्तुओं पर जीएसटी समाप्त भी की गई। माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन विकसित भारत की संकल्पना को मूर्त स्वरुप देने हेतु स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी पर जोर दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि स्वदेशी अपनाते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाया जाए तथा युवाओं और महिलाओं को इस आर्थिक विकास में अपना योगदान देना होगा।
मा0 सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अब हमारा देश अमेरिका की गुलामी नहीं सहेगा। अमेरिका द्वारा बनाए गए टैरिफ का अब देश में कोई असर पड़ने वाला नहीं है अब देश आत्मनिर्भर तथा विकसित भारत बनने हेतु अग्रसर है।
निराला प्रेक्षागृह के प्रांगण में इंटरनेशनल ट्रेड शो नोएडा की भांति विभिन्न विभागों द्वारा 35 स्टाॅल लगाये गये तथा स्थानीय हस्तशिल्पियों के बने हुए उत्पादों का प्रदर्शन तथा बिक्री की गई। माननीय राज्य मंत्री जी द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत मोहम्मद इरफान द्वारा प्रदर्शित अपने चर्म उत्पादों की सराहना की गई।
उक्त कार्यक्रम जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी के निर्देशन में सकुशल संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कीर्ति राज, उपायुक्त उद्योग श्रीमती करुणा राय, परियोजना निदेशक श्री तेजवंत सिंह, जिला सूचना पयर्टन अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री क्षमानाथ राय सहित अन्य विभागीय अधिकारी गण एवं मनोरंजक प्रस्तुति करने वाले छात्र एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here