बांगरमऊ, उन्नाव।नगर के एक अतिथि ग्रह में प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में पत्रकार गोष्टी का आयोजन किया गया । इस दौरान पत्रकार संगठन की तहसील स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। सर्वप्रथम गोष्टी के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री मिश्रा ने संगठन में एकता बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकार साथी अपनी जिम्मेदारियां को समझें और ईमानदारी से उसका निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी पत्रकार साथी के सामने कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसके समाधान के लिए वह 24 घंटे तत्पर रहते हैं। इस दौरान सर्वसम्मति से पत्रकार आईआर साहिल को संगठन का तहसील अध्यक्ष, अनमोल श्रीवास्तव को महामंत्री, कौशल राज गोयल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , एडवोकेट मनीष मिश्रा एवं मुजम्मिल अहमद को विधिक सलाहकार मनोनीत किया गया। गोष्टी को वरिष्ठ पत्रकार राम सेवक यादव तथा अंसार खान ने भी संबोधित किया। गोष्ठी में बांगरमऊ कोतवाल चंद्रकांत सिंह, ज़मीर खां, अविरल अग्निहोत्री, अर्सलान खान, पुन्नू पांडेय, विक्रम निषाद, इरफान खान, राजकुमार सोनी, बबलू पटेल, अनुराग कुशवाहा, देवेंद्र पांडेय, महमूद, नफीस मंसूरी, व दिलीप यादव सहित करीब आधा सैकड़ा पत्रकार मौजूद रहे। गोष्ठी का संचालन पत्रकार व समाजसेवी फजलुर्रहमान ने किया।
देखे फोटो।





