बांगरमऊ,उन्नाव।नगर के मोहल्ला खत्रियाना स्थित महिला मंडल द्वारा श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ के पूर्व आज गुरूवार को सत्संग भवन से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बाद में सायंकाल वृंदावन के विख्यात संत भारत भूषण जी महराज द्वारा कथा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा नगर के वयोवृद्ध भाजपा नेता विष्णु दयाल रस्तोगी के तत्वाधान में आयोजित की गई है। कलश यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई सत्संग भवन पर समाप्त हुई। आयोजक श्री रस्तोगी के अनुसार महाराज जी के मुखारविंद से अमृतमई वाणी द्वारा नित्य मध्यान्ह 2 से 5 एवं रात्रि कालीन बेला में 7 से 10 बजे तक कथा होगी। कलश यात्रा में पूज्य भारत भूषण जी महराज सहित कृष्ण कुमार रस्तोगी, राजेश रस्तोगी, निर्मल रस्तोगी, अशोक रस्तोगी, अलका रस्तोगी, शुभम रस्तोगी, हर्षित रस्तोगी, हैप्पी रस्तोगी, रवि दीक्षित, जुगल किशोर गुप्ता, सुधीर कुमार मिश्रा, सविता मिश्रा ,शरद अग्रवाल, अतुल रस्तोगी एवं इस्कॉन मंदिर कानपुर से पधारे सभी बंधु शामिल रहे।




