कानपुर। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, कानपुर की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बैठक में संबंधित बिन्दुओं पर आवेदक व मोटर आपरेटर्स को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना गया और विचार कर उसपर निर्णय लिया गया।
आरटीए की बैठक में मण्डलायुक्त के. विजेयन्द्र पाण्डया के सामने परिवहन विभाग के अधिकाकारियों ने मोटर ऑपरेटर के साथ उनके आवेदनो एवं समस्याओं का चर्चा करने के बाद निर्णय लिया कि कैरेज बाई रोड एक्ट 2007 के अन्तर्गत ष्कामन कैरियर के 2 नये पंजीकरण एवं 3 आवेदन किए जायेंगे। सीएनजी,एलएनजी व बीएस-4 के अनुरुप न होने कारण माल वाहन एक एवं सवारी वाहनों का एक नवंबर से सीमा पर प्रवेश वर्जित कर दिया जायेगा। इसके साथ ही औरैया-घटियाघाट मार्ग पर नये स्टेज कैरेज परमिट हेतु प्राप्त 05 आवेदन पत्रों पर विचार कर निर्णय लिया गया। धारा 86 के अन्तर्गत 06 परमिट को निरस्त एवं 50 परमिटों को 03 माह की अवधि के लिए निलम्बित किया गया।
परमिटधारक द्वारा परमिट का नवीनीकरण नहीं कराये जाने पर कुल 2870 वाहनों का परमिट को निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से आरटीए के
सदस्य जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, आर०आर० सोनी, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) कानपुर एवं सचिव राकेन्द्र कुमार सिंह, आरटीओ कानपुर नगर मौजूद रहे।




