बाजे गाजे तथा सैकड़ो वाहनों से कलश यात्रा निकाल दसंवे हनुमत रुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ

0
109

असोहा, उन्नाव।आज बुधवार 12 बजे क्षेत्र के अजयपुर स्थित पावन धाम कुटीबीर बाबा में आज कलश यात्रा के साथ हनुमत रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ , उक्त कलश यात्रा में अयोध्या से आये आचार्यो ने विधिवत पूजन करके कलश यात्रा का प्रारंभ कराया , कलश यात्रा कुटीबीर बाबा से चल कर असोहा स्थित देहवा देवी मंदिर पहुंची , फिर नेवादा , इस्लामनगर , अजयपुर , निमैचा ,भाऊमऊ होते हुए साई नदी स्थित देवल मुनि आश्रम पहुंची ,जहा आचार्यो ने वैदिक विधि से पूजन किया । कुटीबीर सहायता समूह के अध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि आज शाम से ही रामकथा का भी शुभारम्भ होगा , जिसमे अधिक से अधिक सँख्या में भक्तों से पहुंचने की प्रार्थना की । कलश यात्रा में शिवनारायण अवस्थी , भगवान शंकर शुक्ल ,दिनेश पाण्डे, अखिल श्रीवास्तव , सतीश अग्निहोत्री , शिवम तिवारी , रामजी गुप्ता ,राजकिशोर त्रिवेदी, रामशंकर यादव ,प्रवीण शुक्ल , अनुज शुक्ला, सन्दीप शुक्ला, राजेश , रोहित , शशांक , अनुराग ,रामू मिश्र, राजकुमार सविता , सोनू मिश्र , सुन्दरम अवस्थी,बउवा सोनी,देवेन्द्र, सुधीर कुमार, बब्लू अवस्थी,सुनील रावत,भरोसे सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने भाग लिया ।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here