शादाब अली को भाजपा नीति मंच अल्पसंख्यक मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया

0
116
Oplus_16908288

उन्नाव।शादाब अली किसी के परिचय के मोहताज नहीं वह चेहरा जो उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश में गौ रक्षा वा rss में अपनी सेवा देते आए हैं और दे रहे हैं और उसके साथ-साथ कई संगठनों अपनी पहचान दे रहे हैं।

शादाब अली किसी के परिचय के मोहताज नहीं वह चेहरा जो उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश में गौ रक्षा में अपनी सेवा देते आए हैं और दे रहे हैं और उसके साथ-साथ कई संगठनों अपनी पहचान दे रहे हैं।

माननीय राम कृष्ण भार्गव पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विधायक भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय संरक्षक, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष करी फ़तुद्दीन कादरी पूर्व प्रतिनिधि सदस्य एफसीआई मंत्रालय भारत सरकार की सहमति से शादाब अली को भाजपा नीति मंच अल्पसंख्यक मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

शादाब अली को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने पर उनके कई सम्मानित साथियों ने किया स्वागत बधाइयां दी। क्योंकि शादाब अली की जो काबिलियत गौ रक्षा वाहिनी rss से जुड़े हुए हैं इसको लेकर कई ऐसे संगठनों में अहम जिम्मेदारी मिलती गई है। क्योंकि संगठन ने ऐसा क्या देखा जो शादाब अली को कई संगठन दिल से प्यार देते हैं। और उनको कई संगठनों में बड़ी-बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी ईमानदारी से निभाते हैं।

और वो पार्टी हो या संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। भाजपा नीति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी फतेउद्दीन खान कादरी ने कहा कि में ही अल्पसंख्यकों का हित है।

बिना भेदभाव के साथ सर्वसमाज को विकास के पथ पर लेकर चलने वाली पार्टी है वा संगठन को सहमती क़ादरी राष्ट्रीय ने शादाब अली को भाजपा नीति मंच में राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा में अहम जिम्मेदारी दी है। हाईकमान ने जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन करूंगा। होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को व बूथ मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव में जनता वोट से बदला लेगी। शादाब को राष्ट्रीय महासचिव अल्पसंख्यक मोर्चा बनने पर बधाई दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here