पुरवा, उन्नाव।शीतल गंज के पक्का तालाब पर आयोजित दो दिवसीय दंगल के दूसरे दिन पहलवानों ने अपने दाव पेंच दिखाए।दंगल का शुभारंभ पूर्व विधायक उदयराज यादव ने किया।खास यह दंगल केसरी का खिताब कानपुर के नामचीन पहलवान झींगुर के नाम दर्ज हुआ।
सनद रहे कि लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुरानी राघवेंद्र सामाजिक एंव सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय रामलीला, भरत मिलाप शोभा यात्रा के अलावा दो दिवसीय दंगल का आयोजन होता है।दंगल में दूसरे राज्यों से पहलवान आते हैं । दंगल के दूसरे दिन पूर्व विधायक उदयराज यादव ने पहलवानों के प्रेरणा श्रोत पवनसुत के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर दंगल का शुभारंभ किया। पूर्व उदयराज यादव ने कहा कुश्ती हमारी प्राचीन खेल परंपरा का अभिन्न अंग है।हमारी सरकार थी तो कुश्ती को विशेष प्रोत्साहन मिलता था।दंगल में बतौर विशिष्ट अतिथि के रुप में रज्जन यादव ने भी हिस्सा लिया उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से नव युवको में उत्साह जागृत होता है। कसरत करने से शरीर स्वास्थ्य रहता है।
दंगल में पहली कुश्ती मुन्ना कानपुर व नरेंद्र पुरवा के बीच हुई। नरेंद्र विजयी हुए। इसके बाद सज्जन चंदीगढी व मोबिन बदरका के बीच हुई सज्जन ने जीत दर्ज की। बलवंत अडा खेडा के बीच सचिन अलीगढी से कुश्ती हुई बलवंत जीत गए। संजय कड़ियानी व सुमेरा कानपुर के बीच मुकाएबला हुआ जहां संजय विजयी बने। विश्वजीत बदरका की सागर सैफई के बीच दांव पेंच हुए मुस्तकीम लखनऊ की झीगुर कानपुर के बीच कुश्ती काफी रोचक हुई झीगुर जीत गई। वहीं आखिरी कुश्ती झीगुर पहलवान कानपुर व राजू लखनऊ के बीच जहां पहलवान काफी देर तक कुश्ती में दांव पेच दिखाऐ अंत में दांव पेच से झीगुर ने जीत दर्ज कराया। दंगल कमेटी ने विजयी पहलवानों को पुरुस्कृत किया। इस दौरान अनुराग बाजपेई, डब्बू , मोहित शुक्ला, अजमेरी सिंह, सर्वेश सोनकर, पूर्व ब्लाक प्रमुख असोहा बीतेंद्र प्रताप सिंह यादव, धुन्नर लोधी, आदि मौजूद रहे। आयोजक सतीश कुशवाहा व दिवाकर शुक्ला एवं सुधीर बाजपेई ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया है।
देखे फोटो।