उन्नाव।बीते दिनों मध्यप्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश पत्र जारी कर दवा एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बाजपेई के माध्यम से सभी दवा दुकानदारों को सूचित किया कि प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री न करें और किसी के पास हो तो उसे तत्काल विभाग में जमा करायें। इस दौरान अध्यक्ष मयंक बाजपेई ने बताया कि सभी पदाधिकारियों के माध्यम से जनपद भर के दवा दुकानदारों को सूचित करने का काम किया जा रहा है।