उन्नाव।जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री क्षमानाथ राय ने बताया है कि निदेशालय, महिला कल्याण, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा प्रदेश में शारदीय नवरात्र के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति फेज-5.0 कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत प्राप्त हुए है. जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 06.10.2025 को “सेल्फ डिफेंस कार्यशाला’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद उन्नाव के विभिन्न वार्ड, ब्लॉक, ग्राम एवं विद्यालय स्तर पर बच्चों और महिलाओं की आत्मरक्षा विषयं पर बच्चों, महिलाओं एवं आमजनमानस को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन श्री क्षमानाथ राय जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं श्री मुकेश सभरवाल, जिला कीड़ा अधिकारी, श्री अजब सिंह यादव प्रधानार्चा, अटल विहारी पाजपेई इन्टर कालेज उन्नाव से समन्वय स्थापित कर सम्पन्न कराया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कीडा अधिकारी के साथ ही शिक्षा विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन व जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।