मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत थाना दही पुलिस द्वारा छात्राओं को किया गया जागरूक

0
16

उन्नाव।मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत आज दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, आवास विकास C ब्लॉक, थाना दही में मिशन शक्ति टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं को एकत्रित कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता एवं सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर मिशन शक्ति टीम द्वारा बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों — 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 1930 (साइबर क्राइम), 1098 (बाल हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 108 (एंबुलेंस सेवा), 102 (जननी एंबुलेंस), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) — के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही, छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं — कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना — के लाभों से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम ने बालिकाओं को साइबर क्राइम से बचाव, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग एवं आत्मरक्षा के उपायों के प्रति भी जागरूक किया।
यह आयोजन बालिकाओं में सशक्तिकरण, आत्मविश्वास एवं सुरक्षा चेतना बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक पहल रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here