कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को आईएचएटी( IHAT)द्वारा रीजनल रिसोर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम (RRTC) में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू गुप्ता तथा नोडल आरआरटीसी प्रभारी डॉ. शैली अग्रवाल को प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने जिले के अस्पतालों, सीएचसी आदि जैसे परिधीय स्वास्थ्य केंद्रों के मार्गदर्शन और मेंटरिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सम्मान प्राप्त करते हुए प्राचार्य डॉ. संजय काला ने स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, एनेस्थीसिया एवं psm विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, एक tertiary care centre के रूप में, समाज की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सदैव अग्रसर रहा है। विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू गुप्ता ने बताया कि इन मेंटरिंग विज़िट्स से चिकित्सा अधिकारियों का ज्ञान और क्लिनिकल कौशल और अधिक सुदृढ़ हुआ, जिससे समय पर रेफरल एवं उच्च जोखिम वाले मरीजों का त्वरित प्रबंधन संभव हो सका। उन्होंने कहा कि यह पहल मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने और अनेक जिंदगियाँ बचाने में सहायक सिद्ध हुई है। इसी क्रम में नोडल डॉ. शैली अग्रवाल ने कहा कि ऐसे मेंटरिंग प्रोग्राम समय की आवश्यकता हैं, क्योंकि ये परिधीय स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं को मजबूत करते हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाते हैं। कार्यक्रम संयोजक राकेश भट्ट का भी विशेष सहयोग रहा।