किसानों, गरीबो, शोषितों, एवं वंचितों के मसीहा पंडित विश्वम्भर दयालु त्रिपाठी की 126वीं जयंती पर सभागार का लोकार्पण समारोह विधायक मान.राज बहादुर सिह चन्देल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

0
10

उन्नाव। जनपद के प्रथम लोकसभा सदस्य (सांसद ), समाजसेवी, शिक्षाविद्, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, किसानों, गरीबो, शोषितों, एवं वंचितों के मसीहा पंडित विश्वम्भर दयालु त्रिपाठी की 126वीं जयंती व डीवीडीटी इंटर कॉलेज के संस्थापक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक विधायक मान.राज बहादुर सिंह चन्देल (5 लाख रूपए )एवं सदर विधायक मान.पंकज गुप्ता(5लाख रूपए) के विधायकनिधि से एवं अतिरिक्त धनराशि विद्यालय की तरफ से( कुल लागत 22 लाख रूपए)से नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण समारोह विधायक मान.राज बहादुर सिह चन्देल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता , विशिष्ट अतिथि डा. रश्मि दीक्षित, सुनील दत्त, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं श्रीमती श्वेता मिश्रा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उन्नाव रही।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित विश्वम्भर दयालु त्रिपाठी जी की प्रतिमा पर शिक्षक विधायक मान. राज बहादुर सिंह चन्देल एवं सदर विधायक मान. पंकज गुप्ता ने माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया.।
मुख्य अतिथि सदर विधायक मान. पंकज गुप्ता ने नवनिर्मित सभागार को देखकर खुशी जाहिर करते हुए अपने संबोधन ने कहा कि आज का दिन देश दुनिया को एक प्रेरणादायक एवं अविस्मरणीय रहेगा। विद्यालय को जहां भी मेरी आवश्यकता होगी, मैं तन मन धन से पंडित विश्वम्भर दयालु त्रिपाठी एवं विद्यालय के लिए समर्पित रहूँगा। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे शिक्षक विधायक मान. राज बहादुर सिंह चंदेल ने अपने संबोधन में पंडित विश्वम्भर दयालु त्रिपाठी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पं. विश्वम्भर दयालु त्रिपाठी जी का व्यक्तित्व बहुत ही विराट है.गरीबों, किसानों, शोषितोएवं वंचितो के अधिकार व न्याय के लिए उन्होंने अपने समस्त जीवन को समर्पित कर दिया.हम सभी लोगों को उनके आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए।यह समय की आवश्यकता भी है। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुशवाहा जिला अध्यक्ष,कांग्रेस,श्रीमती आस्था मिश्रा सुपोत्री पं विश्वम्भर दयालु त्रिपाठी,गोपाल मिश्रा, दिवाकर द्विवेदी पूर्व प्रधानाचार्य, नसीर अहमद, रमाशंकर मिश्रा, हनुमन्त सिंह, हरिहर दीक्षित,
, बिल्लेश्वर शुक्ला, अजब सिंह यादव,रमाशंकर, डॉ. राम नरेश,दिनेश प्रियमन, अरुण दीक्षित,मनीष सेंगर, देवेंद्र सिंह,डॉ. राजेश डॉ. प्रदीप गुप्ता,डॉ. विपिन सिंह आदि ने सम्बोधित किया.।कार्यक्रम में विमल अवस्थी, सुचेंद्र पटेल, रमेश चंद्र निर्मल, सूर्य कांत तिवारी, जुबैर आलम, राघवेंद्रजायसवाल, अविनाश कुमार,मैंकू लाल गौतम,मुनार शुक्ला,मदन मोहन शुक्ला, रामदयाल,शोभित प्रताप सिंह,
रश्मि सेंगर, दीपमाला, सत्य प्रकाश, अमित मौर्या, सुनील कुमार, असकरन, सूर्य प्रकाश शुक्ला, अनुमोद शुक्ला, रमेश चन्द्र गुप्ता मीडिया प्रभारी समेत विद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या मे छात्र व छात्राएं शामिल रहे.।
कार्यक्रम मे शामिल समस्त महानुभावो का विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. जितेन्द्र प्रताप सिंह ने हृदय की गहराईयों से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार भी व्यक्त किया.।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक चन्द्र प्रकाश शुक्ला
छुन्ना के द्वारा किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here