कानपुर। नरवल तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम एफआर विवेक कुमार चतुर्वेदी व एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। कुल 91 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें मौके पर मात्र 4 का निस्तारण हो सका।
प्राप्त शिकायतों में राजस्व संबंधी 67, पुलिस से 8, राजस्व व पुलिस की संयुक्त 6, विकास की 4, समाज कल्याण की 2, चकबंदी, निबंधन, विद्युत और वन विभाग से संबंधित एक-एक शिकायत शामिल रही।
भदासा गांव के ओमप्रकाश ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। वहीं साढ़ की किरण ने परिजनों पर रास्ता कब्जाने और आने-जाने से रोकने का आरोप लगाया। पुरवामीर के राजेंद्र सिंह ने गांव के भू-माफियाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।