बांगरमऊ,उन्नाव ।गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय श्री दोसर वैश्य सेवा समिति द्वारा नगर के उन्नाव मार्ग पर स्थित श्याम कला रिसार्ट में कल (आज) 5 अक्टूबर दिन रविवार को सायं 6 बजे से श्री दोसर वैश्य सम्मेलन एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में स्वजातीय मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान व विशिष्ट प्रतिभा सम्मान के साथ ही उत्कृष्ट कार्यकर्ता पुरस्कार तथा वैश्य रत्न पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, सदर विधायक पंकज गुप्ता, क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता व कानपुर के व्यापारी नेता विनोद गुप्ता तथा पालिका चेयरमैन रामजी गुप्ता भी शामिल होंगे।