उन्नाव।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह जी का क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने स्वागत किया।
क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने बताया कि दीपावली के पहले कर में बढ़ा बदलाव करके मोदीजी ने मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग को राहत देने का काम किया है।मोदी जी ने कहा था कि देश के व्यापारियों को विभिन्न करो से मुक्त करके एक देश एक कर करेंगे और उन्होंने 2017 में वित्तमंत्री अरुण जेटली के द्वारा GST को लागू किया।
जीएसटी के द्वारा देश में आर्थिक वृद्धि हुई जिसका असर हमारी अर्थव्यवस्था पर दिखा भी। आज भारत विश्व में चौथी अर्थव्यवस्था का देश बन गया है।मोदीजी ने कहा है कि जैसे जैसे देश समृद्धशाली बनता जाएगा सरकार टैक्स में कटौती करके राहत देती रहेगी।प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है कि पिछले 10 वर्षों में देश के करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए है।
शिवभूषण सिंह ने कहा कि जीएसटी में अब तक का सबसे बड़ा रिफॉर्म है।कई वस्तुओं और सेवाओं में कर की दरों को पांच प्रतिशत या शून्य पर ला दिया गया है।जीवनरक्षक दवाओं को कर मुक्त कर दिया गया है जबकि अन्य दवाओं पर कर की दर को घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।निश्चित ही एक वर्ष के बाद भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
इस अवसर पर जीएसटी संयोजक अनिल कुशवाहा,बांगरमऊ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अर्जुनलाल दिवाकर, फतेहपुर चौरासी ब्लाक प्रमुख मनोज निषाद,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश पाल,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बालाराव गुप्ता,मंडल अध्यक्ष गोविन्द कुशवाहा,सोनू सिंह, संदीप सिंह,भाजपा नेता विकास गुप्ता,जिला सहकारी संघ चेयरमैन पुत्तीलाल गौतम एवं व्यापारी बन्धु मौजूद रहे।