मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना सफीपुर पुलिस की मिशन शक्ति टीम द्वारा जीजीआईसी सफीपुर में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

0
22

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत शनिवार को जीजीआईसी सफीपुर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इनमें 112 (आपातकालीन सेवा), 1090 (महिला पावर लाइन), 102 (स्वास्थ्य सेवा), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन) और 1930 (साइबर क्राइम हेल्पलाइन) प्रमुख रहे। टीम ने बताया कि संकट की किसी भी स्थिति में इन नंबरों के माध्यम से तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है।साथ ही बच्चों को गुड टच और बैड टच की पहचान कराने हेतु उपयोगी जानकारी दी गई, ताकि वे अपने आसपास की परिस्थितियों को समझते हुए सतर्क और सुरक्षित रह सकें। इसके अतिरिक्त उन्हें साइबर क्राइम के खतरों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में भी अवगत कराया गया।कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि पर भी प्रकाश डाला गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here