उन्नाव।कुशवती पत्नी श्याम निवासी ग्राम बहादुर खेड़ा कस्बा कुशरठ थाना आसीवन दिनांक 1.10.2025 को शाम लगभग 4:00 बजे अपने पति संग घर से कुशरठ बाजार जा रही थी तभी पुरानी रंजिश को मानने वाले विनम खा, अरमान खा,शादाब खा, मुहिब खा जो की पास ही क्षेत्र के रहने वाले निवासी हैं पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे और महिला कुशवाती और उसके पति श्याम को देखकर गाली देते हुए धमकी देने लगे महिला द्वारा विरोध करने पर उसके पति श्याम को उक्त लोगों ने बुरी तरह मारा पीटा
जिसकी सूचना देने महिला अपने पति संग उन्नाव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और उक्त लोगों पर कार्यवाही की मांग को लेकर न्याय की गुहार लगाई और महिला ने यह भी बताया कि पति को मारते समय धमकी भी दी गई कि अगर थाने में शिकायत की तो जान से मार देंगे।
जिसकी शिकायत महिला ने आज दिनांक 3.10.2025 को उन्नाव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई।