उन्नाव। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत ब्लॉक सिकंदरपुर कर्ण के उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरी पीपरखेड़ा, कंपोजिट विद्यालय में आज आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम का संचालन तथा संयोजन विद्यालय की सहायक शिक्षिका तथा जनपद की एस आर जी डॉ रचना सिंह के निर्देशन में किया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम महिलाओं की सुरक्षा ,सम्मान तथा स्वावलंबन के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू किया गया है। l पुलिस कंट्रोल रूम के प्रभारी अनूप मिश्रा अपूर्व ने बच्चों को हेल्पलाइन नबरों जैसे 1090, 181, 112 और 1930 की जानकारी देने के साथ साथ महिलाओं के कानूनी अधिकारों , सरकारी योजनाओं से अवगत कराकर जागरूक किया। आपात स्थिति में पुलिस सहायता पाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम एवं 112 की कार्यप्रणाली से बच्चों को अवगत कराते हुए सतर्क व जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। अनूप मिश्रा ने बेसिक की छात्राओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की राष्ट्रीय स्तर की ताइकांडो के चैंपियन दीवा भारती तथा वर्षा गौतम ने बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। उन्होंने बच्चों को आत्मरक्षा के कई पेंच सिखाए जिससे वे अपनी सुरक्षा कर सकें। सब इंस्पेक्टर अनूप ने बच्चों से कई प्रश्न पूछे जिसका बच्चों ने बड़ी सहजता से सही जवाब दिया।सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा तथा शिक्षिका डॉ रचना सिंह ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की शपथ दिलाई , पॉलीथिन प्रयोग न करने तथा पॉलीथिन प्रयोग के विरुद्ध सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी अनूप मिश्रा सहित ताईकांडों प्रशिक्षकों को डा. रचना सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर इंचार्ज शिक्षिका किरन अग्निहोत्री,सहायक शिक्षिका नुजहत परवीन,रेखा सिंह,अंकिता अवस्थी ,रवि द्विवेदी उपस्थित रहे।