कानपुर। दर्शनपुरवा क्षेत्र में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला अपने आवास पहुंचे, जहां उनकी माता शांति शुक्ला के नाम पर एक मार्ग का अनावरण किया गया। अब दर्शनपुरवा स्थित केसा के सामने वाली गली का नाम स्व.शांति शुक्ला मार्ग होगा। इसके बाद वह श्री लगन साड़ी सेंटर पहुंचे जहां साड़ी सेंटर के ामलिक जय अग्रवाल व ललित अग्रवाल ने उनका स्वागत किया।
मां के नाम पर सड़क मार्ग की शिला का उद्घाटन करने बाद उन्होंने पत्रकारो से वार्ता की। खिलाड़ी की तबियत खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ए टीम के एक खिलाड़ी की तबीयत खराब होने कीसूचना मिली जिन्हें सिर्फ सामान्य इंफेक्शन है और चिंता की कोई बात नहीं है। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन मजबूत है और जनता अब नीतीश कुमार सरकार से त्रस्त हो चुकी है। इस बार जनता बदलाव चाहती है। इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी, मेयर प्रमिला पांडे, सचिन शुक्ला और यूपीसीए के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।