कानपुर। सामाजिक सुरक्षा एवं रोजगार संबंधी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के अपने सशक्त प्रयासों के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) उत्तर प्रदेश स्थित सभी क्षेत्रीय कार्यालय में 6 अक्टूबर 2025 को प्रदेश के 61 जिलों के प्रमुख शैक्षिक संस्थानों में मेला दिवस का आयोजन करने जा रहा है। शैक्षणिक संस्थानों में मेला दिवस का आयोजन वहां के विद्यार्थियों पर केंद्रित हैं कार्यक्रम में छात्रों को सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता के महत्व से अवगत कराया जाएगा। महिला दिवस शिक्षा व्यावसायिक जीवन के बीच की दूरी को कम करते हुए छात्रों को एक सक्षम और जागरूक नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करेगा साथी इसका लाभ स्वयं शैक्षिक संस्थान एवं कार्य भविष्य निधि अंशधारक भी ले सकेंगे।
(ईपीएफओ) के मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पीएमवीबीआरवाई के बारे में जागरूकता फैलाना है साथ ही यूएएन नम्बर यानी (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) के आवंटन और एक्टिवेशन की प्रक्रिया तथा उसके बारे में जानकारी प्रदान किया जाना है। प्रधानमंत्री विकसित रोजगार योजना भारत सरकार के प्रमुख पहल है जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त को किया गया था। योजना को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा क्रियान्वयन किया जा रहा है इस योजना का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्र विशेष कर उत्पादन क्षेत्र में रोजगार सृजन करना है। इस योजना के लाभ 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच सृजन नौकरियों पर लागू होंगे जिससे यह युवाओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। निकट भविष्य में नियोक्ता अथवा कर्मचारियों के रूप में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य बनेंगे। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को पीएमवीबीआरवाई योजना की प्रमुख विशेषताओं एवं लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।