अमौली,फतेहपुर।विकास खंड क्षेत्र के मदरी गांव में कई वर्षों से संचालित मिर्च मंडी अवैध तरीके से संचालित है,जिसे बंद कराने के लिए मंडी समिति सचिव ने अथक प्रयास कर अमौली कस्बे में बनी मंडी में लगाने के भरसक प्रयास किए लेकिन व्यापारी और सत्ता पक्ष के प्रतिनिधि मंडल से मिलकर व्यापारी आज भी मदरी गांव के रोड के दोनों तरफ किनारे मनमानी पूर्वक मंडी संचालित कर रहे है।बीते वर्ष पहले सचिव ने सभी व्यापारियों को नोटिस थमाई की सभी व्यापारी अमौली कस्बे में बनी मंडी में मिर्च के फट्टे लगाकर बैठे जिससे सभी किसान एक जगह आकर सही से तौलकर उचित रेट,घटतौली गतिविधियों में निगरानी रखकर अनियमितताओं पर लगाम लगा कर किसानों को सही रेट पर उनकी मिर्च एक भाव में खरीदी जा सके! मंडी सचिव और किसानों के अथक प्रयासों के बाद अमौली कस्बे में बनी मंडी में लाइसेंस धारी व्यापारियों में दो से तीन व्यापारी ही केवल बैठ रहे है।बाकी अन्य व्यापारी मनमानी पूर्वक एक लाइसेंस लेकर कई दुकानें सजा कर अवैध तरीके से संचालित कर रहे हैं।किसानों का कहना है कि एक जगह मिर्च मंडी न लगने से एक रेट का भाव न मिलने से किसान जहानाबाद,अमौली,मदरी तीनों मंडियों के रेट में उलझा रहता है।तीनों मंडियों के रेट अलग अलग खुलते है व्यापारी मंडी के भाव के रेट में न लेकर अपने मनमानी पूर्वक रेट खोलकर किसानों का शोषण कर मंडी समिति का लाखों के राजस्व का हेरा फेरी करते है।
वहीं मंडी सचिव आशीष कुमार का कहना है कि सभी व्यापारियों को नोटिस भेज कर अमौली में मिर्च मंडी लगाने को अवगत कराया गया था।अभी तक सिर्फ दो से तीन व्यापारी ही बैठ रहे हैं।