कानपुर।विजयादशमी के शुभ अवसर पर शहर के लाजपत नगर और सेंट्रल पार्क में रावण दहन का भव्य एवं सांस्कृतिक रंगों से सजा आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ दोनों ही स्थलों पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल ने अपनी गरिमामई उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई मंच पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और सांस्कृतिक समूहों द्वारा एक से बढ़कर एक पारंपरिक व आधुनिक प्रस्तुतियां दी गई रामलीला,नृत्य-नाटक,देवी भजन और देशभक्ति गीतों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए न केवल उन्हें सम्मानित किया,बल्कि आयोजकों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया सम्मान समारोह के दौरान उन्हें मोमेंटो भेंट किया गया,भव्य माला पहनाकर तथा पारंपरिक पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में चारों ओर से “वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल” के जयकारे गूंज रहे थे और लोग उत्साहपूर्वक उनका नाम लेकर अभिनंदन कर रहे थे तालियों की गड़गड़ाहट और जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा सांझ ढलते ही जैसे ही रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों में अग्नि प्रज्वलित की गई,पूरा क्षेत्र “जय श्री राम” के उद्घोष, मंत्रोच्चारण और आतिशबाज़ी की रोशनी से आलोकित हो उठा रंग-बिरंगी चिंगारियों और आसमान छूती लपटों ने दशहरे के इस पर्व को और अधिक यादगार बना दिया दोनों स्थलों पर परिवारों,महिलाओं,बच्चों और युवाओं सहित हजारों की संख्या में नागरिक मौजूद रहे सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस व प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रहा सांस्कृतिक विरासत,सामूहिक उल्लास और सामाजिक समन्वय का यह भव्य स्वरूप लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा।