सरसौल,कानपुर। विकासखंड के अंतर्गत,मेरा युवा भारत’ (माय भारत) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सरसौल स्थित गांधी प्रतिमा की साफ-सफाई की गई और उदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, भदासा में दोनों नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
पुष्पांजलि के बाद स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मेरा युवा भारत, कानपुर नगर के हिमांशु कुमार मिश्रा ने बताया कि गांधी जी के अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र का उत्थान संभव है।
इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अनिल यादव, जैविक खेती के डायरेक्टर, राजेश त्रिपाठी, अजय सिंह, सूरज सिंह यादव, सुरेश कुमार, राजेंद्र, मोहित कुमार, सर्वेश सिंह आकांक्षा शुक्ला सहित छात्र-छात्राएं और विभिन्न युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
देखे फोटो।