सिंघाड़ा की 16 बीघा फसल में खर पतवार नशाक दवाई डालकर नष्ट करने का लगाया आरोप

0
57

बांगरमऊ,उन्नाव।क्षेत्र के हसनपुर सागौडा निवासी शिवमगल पुत्र राजपाल व जगदीश पुत्र बनवारी ने थाना कोतवाली बांगरमऊ मे लिखित प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है की उक्त गाँव निवासी धीरज पुत्र सोनेलाल ने पुरानी रंजिश के चलते पीड़ित के लग भग़ 16 बीघा तालाब मे सिंघाड़ा की फरी फूली फसल है।जिसमे विपक्षी धीरज पुत्र सोने लाल ने रात के अंधरे मे चोरी से एक्सपायर घास नस्ट करने वाली दवाई डाल दी जिससे पीड़ित शिवमगल व जगदीश की सिंघाड़ा की फसल पूरी तरह नस्ट हो गई।ज़ब पीड़ित को इसकी जानकारी हुई तो थाना बांगरमऊ मे तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग उठाई है। पीड़ित जगदीश व राज पाल ने बताया की सिघाड़ा की फसल बोने से लागत तक लग भग़ चार से पांच लाख रूपये खर्च हुआ है और मेरी पुरे साल की मेहनत लगी हम शासन प्रसासन से कार्यवाही करने की मांग की है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here