उन्नाव।फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम मन्ना नगरी निवासी लगभग सत्तर वर्षीय वृद्ध परसादी पुत्र जगन्नाथ का शव गुरुवार दोपहर गांव के बाहर स्थित सूरजकुंड तालाब में उतराता मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की मानें तो बीती शाम उन्हें तालाब किनारे पुलिया की रेलिंग पर बैठे देखा गया था।
परिजनों ने बताया कि मृतक परसादी बुधवार को पैदल गंगेहरा बाजार गए थे, जिसके बाद वे वापस घर नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार को ग्रामीणों ने तालाब में शव उतरता देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की।
घटना की जानकारी पाकर छोटे पुत्र लक्ष्मण उर्फ छोटक्के ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक परसादी अपने पीछे पांच विवाहित बेटियां और तीन बेटे — कल्लू, रामसिंह व लक्ष्मण उर्फ छोटक्के — को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार और गांव के लोग गहरे शोक में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




