महात्मा गांधी की 156 वी जयंती पर महापौर ने चलाया महा अखंड सफाई अभियान, 40 किलोमीटर सड़क व नालियों की हुई सफाई, सफाई योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

0
54

कानपुर। महात्मा गांधी जी की 156 वी जयन्ती के अवसर पर नगर निगम कानपुर के द्वारा महा-अखण्ड सफाई अभियान का आयोजन किया गया। सफाई अभियान का शुभारम्भ महापौर प्रमिला पाण्डेय के द्वारा मां जंगली देवी मन्दिर किदवईनगर (जोन संख्या-3) कानपुर से प्रारम्भ की गई और यह महा अखण्ड सफाई अभियान गुरुवार को सुबह 8.00 बजे नगर निगम प्रांगण मोतीझील में समाप्त हुई। नगर निगम कानपुर के सफाई योद्धाओं के सहयोग में महापौर एवं नगर आयुक्त की प्रेरणा से सफाई योद्धाओं द्वारा यह अभियान चलाया गया।
आपको बता दे कि गांधी जयंती के पूर्व 25 सितम्बर,25 से महा-अखण्ड सफाई अभियान माँ जंगली देवी मन्दिर किदवई नगर (जोन संख्या-3) कानपुर से प्रारम्भ होकर जोन -03 के क्षेत्रों से होता हुआ सभी जोनो से होता हुआ जोन -04 के अन्तर्गत जरीब चौकी, पी०रोड, सीसामऊ अशोक नगर से गुरुगोविन्द सिंह द्वार होते हुये कारगिल पार्क से नगर निगम प्रांगण मोतीझील में महात्मा गांधी की जयन्ती पर उसका समापन हुआ। इस दौरान महापौरव पार्षदगणों, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं अधिकारी तथा कर्मचारीगणों की उपस्थित में दशहरे के पावन पर्व पर कार्यकम के दौरान रावण का दहन भी किया गया साथ ही यह शपथ भी ली गयी कि जिस प्रकार दशहरे पर रावण का दहन किया जाता है उसी प्रकार हम शहर से कूडे को पूर्ण रूप से समाप्त कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपनी रैकिंग में सुधार लाते हुये उच्च पायदान की ओर अग्रसर होगें। समापन के मौके पर महापौर प्रमिला पाण्डेय, क्षेत्रीय पार्षद गण, नगर आयुक्त सुधीर कुमाए, जगदीश यादव अपर नगर आयुक्त, डा० मनमोहन आर्या, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डा० अजय संखवार, रफजुल रहमान रबिश डिपो इंचार्ज, समस्त जेड.एस.ओ, सी.एस.एफ.आई, एस.एफ.आई, सफाई नायक सफाई पर्यवेक्षक, रबिश वाहन चालक एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा अभियान में उपस्थित रहे।

40 किलोमीटर सडक व नालियों की हुई सफाई

महा अखंड सफाई अभियान के दौरान 40 किलोमीटर सड़क व नालियों की सफाई तथा 15 किलोमीटर डिवाइडरों का सफाई कार्य कराया गया। इस सफाई काम के लिए हर जोन में 02 बाबकट, 05 टाटा-ऐस एवं डी०सी०एम० लगाकर 556 मीट्रिक टन कूडे का उठान कराया गया। साथ ही समापन के दौरान प्रत्येक जोन से उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सफाई योद्धाओं एवं कूड़ा उठान कार्य करने वाले चालको के अतिरिक्त सुपरवाइजरो को महापौर प्रमिला पाण्डेय, सुधीर कुमार नगर आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here