मुजाहिद आर्मी के अगुवा मो. रजा ने चार साल पहले छोड़ा था घर,हर महीने मां के खाते में भेजता था उनके खर्च का पैसा,यूपी एटीएस ने रजा को केरल से किया था गिरफ्तार

0
26

फतेहपुर।राधानगर थाना क्षेत्र के अंदौली गांव निवासी मोहम्मद रजा हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड निकला। ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि सोशल मीडिया में भी दीनी पोस्ट करता था। एटीएस द्वारा रजा को केरल से गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उसके गांव के लोग अनजान है। उन्हें पता नहीं कभी गांव में सीधी-सादी जिंदगी बिताने वाला युवक इतना खतरनाक खेल खेल सकता है। अंदौली गांव स्थित उसके घर पर मौजूद मां जमीला ने बताया कि पति जावेद की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। रजा समेत तीनों बेटे केरल में मजदूरी करते है। मां जमींला ने बताया कि रजा घर से मुंबई कमाने की बात कह कर चार साल पहले गया था। बाद में उसके केरल जाने की सूचना मिली। वहां पर वह क्या करता है? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसे किस

घर के दरवाजे बैठी मां व आस-पास की महिलाएं।

पुलिस ने और क्यों पकड़ा है, नहीं पता है। गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने सोमवार को हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा था। एटीएस की पूछताछ में फतेहपुर के रजा निवासी अन्दौली का नाम मास्टर माइंड के रूप में सामने आया। एटीएस ने मंगलवार को रजा को केरल से गिरफ्तार किया है। अंदौली में उसके घर के आस-पास के लोगों का कहना है कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि रजा ऐसा काम कर सकता है। हालांकि यह जब गांव में रहता था तो कम लोगों से बातचीत करता था। मोहम्मद रजा की मां जमीला ने बताया कि सोमवार शाम को उसकी बेटे से मोबाइल फोन पर बात हुई थी। उसने बताया था कि सब कुछ ठीक है। नमाज पढ़ने के बाद खाना खाने जा रहा है। इसके कुछ देर बाद एटीएस की टीम पहुंची और रजा के दोनों हाथों में हथकड़ी लगा दी। जमीला के मुताबिक उसके पकड़े जाने की बात उसके दूसरे बेटे जीशान ने गिरफ्तारी के कुछ देर बाद बताई। मां की माने तो रजा केरल में किसी कंपनी में काम करता है। साथ में उसका भाई जीशान और शहजाद भी वहीं मजदूरी करते हैं। वह चार भाइयों में सबसे बड़ा है। एक बेटे की मौत हो चुकी है, वहीं परिवार के लोग बेटे को पूरी तरह से निर्दोष बताने में जुटे है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here