संवाददाता,घाटमपुर।कानपुर के घाटमपुर में आई लव मोहम्मद” के बाद “आई लव योगी आदित्यनाथ जी” के बैनर लग गए है। कानपुर- सागर हाइवे पर निकलने वाले लोग बाईकों कारों को रोककर बैनर पढ़ रहे है। “आई लव योगी आदित्यनाथ जी” के बैनर टांगे जाने के बाद से क्षेत्र में चर्चाएं तेज हो रही हैं। बीते दिनों घाटमपुर में तीन जगहों पर आई लव मोहम्मद के बैनर लगाए गए थे। जिनमें दो बैनर पुलिस ने उतरवा दिए थे। प्रशासन सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहा है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे पर नगर स्थित मठ पंप के सामने बुधवार देर शाम “आई लव योगी आदित्यनाथ जी” का बैनर व होर्डिंग लगाई गई है! यहां से गुजर रहे राहगीर बाइक रोककर बैनर पढ़ रहे हैं! नगर के कुष्मांडा नगर वार्ड से भाजपा सभासद सत्यम सिंह चौहान ने बताया कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी हमारे आदर्श है। प्रदेश के मुखिया हैं, हम सभी प्रदेश वासियों के लिए निरंतर अच्छा काम कर रहे हैं। उनके अच्छे काम से प्रेरित होकर हमने “आई लव योगी आदित्यनाथ जी” के पोस्टर व बैनर लगवाए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है,कोई भी किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, हमारा उद्देश्य किसी भी जाति, समुदाय, धर्म, संप्रदाय को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है। सभी लोग मिलकर शांति कायम रखेंगे! घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि कानपुर सागर हाइवे पर बैनर लगने की जानकारी मिली है, वह स्वयं जाकर बैनर को देखेंगे।
कानपुर-सागर हाइवे पर “आई लव योगी आदित्यनाथ जी” के बैनर के साथ में बाएं तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी हुई है, और दाईं तरफ अपना दल (एस) घाटमपुर विधायक सरोज कुरील, ऊपर की ओर बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, कानपुर जिलाध्यक्ष ग्रामीण उपेन्द्र नाथ पासवान, शिक्षक एमएलसी अविनाश सिंह चौहान,बैनर में नीचे की ओर भाजपा सभासद सत्यम सिंह चौहान और श्री राम ग्रुप के चेयरमैन मनोज भदौरिया की फोटो लगी हुई है। होल्डिंग (बैनर) लगने के बाद क्षेत्र में एक खास चर्चा का विषय बना हुआ है।