बांगरमऊ उन्नाव।क्षेत्र के संडीला मार्ग पर स्थित आर एस इंटर कॉलेज मे महिला जागरूकता शिविर लगाया गया। इस शिविर में क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह, उपजिलाधिकारी ब्रज मोहन शुक्ला, कोतवाल चंद्रकांत सिंह मिशन शक्ति टीम के साथ पहुंचे।
सीओ संतोष सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को जागरूक करना है। उनमें आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने, किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना है। एसडीएम श्री शुक्ल ने कहा कि आप सभी डिजिटल प्रक्रिया से जुड़े हैं । इसमें सबसे अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। कोतवाल चन्द्र कांत सिंह ने महिलाओं को 1090 (वुमन पावर लाइन), 1098 (बाल सहायता), 112 (आपातकालीन सेवा) और 181 (महिला हेल्पलाइन) नंबरों की जानकारी दी। कार्यक्रम मे अभियान के तहत पुलिस ने छात्राओं को पेन वितरित किए गए। इस दौरान कार्यकम मे साड़ी और सूट भी महिलाओ को दिए गए। कार्यक्रम मे महिला आरक्षी प्रियंका, सेविका, उपनिरीक्षक अनिल मिश्रा, प्रबंधक रिजवान अहमद मौजूद रहे।