कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन की योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण डिजीशक्ति कार्यकम के अन्तर्गत पी०पी०एन० पी००जी० कॉलेज में मंगलवार को स्नातक अन्तिम वर्ष सत्र 2023-2024, बी०बी०ए, बी०सी०ए, व बी०कॉम, बी०एस०सी सत्र 2023-2024 तथा सत्र 2024-2025 के छात्र-छात्राओं को 847 किए गए टैबलेट वितरित किए गए।
पी.पी.एन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अनूप कुमार सिंह के द्वारा स्नातक के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। टैबलेट प्रदान करने के बाद प्राचार्य ने विद्यार्थियों को शुभकामाना देने के साथ-साथ टैबलेट के सही और गलत प्रयोग के बारे में बताया गया। गलत प्रयोग करने से भविष्य में क्या-क्या परेशानियों हो सकती है उसके बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ० डी० के० सक्सेना के द्वारा बताया गया कि वितरित किए गए सभी टैबलेट प्राप्त करने के लिये छात्र-छात्राओं को सूचना देकर के० वाई०सी कार्य को पूरा कराया गया। इसके बाद संबंधित कार्यालय को जानकारी दी गई कि सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी केवाईसी पूरी कर ली है। विद्यार्थियों की मैपिंग आदि आवश्यक कार्रवाई को पूरा करने के बाद छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण 26 सितम्बर से 30 सितम्ब्र 2025 के मध्य वितरण किया जाना हैं जोकि पूरा कर लिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सतेन्द्र शंकर शुक्ल, दीनानाथ, अनय मिश्रा ,दिनेश शुक्ला, मुख्य अनुशासक धंनजय सिंह, प्रो० निधि श्रीवास्तव, डॉ० अनीता राय, डॉ अनूप कुमार सिंह, रिषभ गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, डॉ एस०पी० श्रीवास्तव, डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नीरज पाडेय, शशि भूषण, सुनील कुशवाह, राधेश्याम, योगेश सिंह, रामधीरज तथा प्रेम मौजूद रहे।




