मिशन शक्ति फेज 5 शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिवस पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम  द्वारा थाना अरौल क्षेत्रांतर्गत ग्राम मकनपुर स्थित फेयर कमेटी इण्टर कॉलेज मकनपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर दिया गया महिलाओं को स्वावलंबी बनने का संदेश

0
149

बिल्हौर, कानपुर। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत  अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम व मिशन शक्ति थाना अरौल टीम द्वारा ग्राम मकनपुर स्थित फेयर कमेटी इण्टर कॉलेज मकनपुर में #मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090 ,1076, 1098, 112, 181 आदि के विषय में छात्र/छात्राओं व शिक्षिकाओं* को जानकारी दी गई तथा UPCOP ऐप से प्राप्त होने वाली जन सुविधाओं एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि) एवं महिला सशक्तिकरण अभियान व राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना, आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनके समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय द्वारा कॉलेज की छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ विद्यालय की एक छात्रा से वूमेन पावरलाइन 1090 पर प्रैक्टिकल कॉल कराकर हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने का तरीका सिखाया गया।

मिशन शक्ति जागरूकता टीम की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक प्रीतांजली द्वारा थाने में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली को समझाया गया तथा साइबर जागरूकता पर जोर डालते हुए साइबर फ्रॉड से बचने हेतु उपाय बताए गए।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य फेयर कमेटी इण्टर कालेज,प्रभारी निरीक्षक थाना अरौल, मकनपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक विशाल शर्मा, म०उ०नि० प्रीतांजली व महिला उपनिरीक्षक रिचा शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

देखे फोटो।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here