शिवली,कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस को एक बाद एक सफलताएं हासिल हो रही है। जहां सोमवार की देर शाम मैथा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह अपने सहयोगी साथी हे० का ० सुशील कुमार तथा का० शैलेंद्र चौधरी के साथ चौकी क्षेत्र के चंद्रबल किशनपुर के पास संदिग्ध चेकिंग अभियान चला रहे थे उसी वक्त एक युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक से जा रहा था शक होने पर रोका और जामा तलासी लेने पर उसके पास से 250 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पुलिस पूछताछ ताछ में उस युवक ने अपना नाम मयंक बाजपेई पुत्र श्याम चरण बाजपेई बताया । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया। कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक को 250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है और आवश्यक कार्रवाई कर उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है