लड़की देखने गए युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पीटा,गंभीर चोटे आई

0
116

अमौली,फतेहपुर।चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवटरा मजरा भरसा गांव के पास रास्ता पूछने पर ग्रामीणों ने कार सवार युवकों को चोर समझकर जमकर धुनाई कर दी।लाठी डंडों से कार को किया क्षतिग्रस्त।जान बचा कर भागे गंभीर चोटे आई।आपको बता दें अंकित कुमार पुत्र दिनेश कुमार ग्राम मेहर अलीपुर पोस्ट नौरंगा थाना सजेती जिला कानपुर नगर निवासी चांदपुर थाना में लिखित तहरीर देकर बताया है कि प्रार्थी अपने साथी सौरभ सचान, पिंटू,बाल किशोर के साथ कौशांबी जनपद में साले के लिए लड़की देखने आए थे।तभी वहां से वापस आते वक्त रात्रि करीब 11:00 बजे अपने साथी पिंटू, बाल किशोर को ग्राम मैधरी छोड़ने के लिए केवटरा भरसा गांव के रास्ते से जा रहे थे। तभी केवटरा गांव के ग्रामीणों से मैधरी जाने का रास्ता पूंछा तो रास्ता पूछने पर ही गणेश पुत्र ज्युथु, भरत पुत्र किशन, चिंनकू पुत्र कन्हैया, सनी पुत्र धर्मेंद्र, छोटू पुत्र रामकुमार व तीन अज्ञात लोग निवासीगण केवटरा (भरसा) थाना क्षेत्र के लोगों ने उनके साथियों के साथ लाठी डंडों से मारपीट और जान से मारने की धमकी देते जमकर पीटा ।इसी दौरान साथियों के दो मोबाइल गिरे, चार पहिया स्विफ्ट डिजायर यूपी78 डीक्यू 4240 को क्षतिग्रस्त कर दिया । वहीं सूत्रों से पता चला कि चोरी की वारदातों की अफवाह के चलते चोर समझ कर ग्रामीणों ने इनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

चांदपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा लिखा जा रहा है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here