सरसौल,कानपुर।उत्तर प्रदेश शासन की विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत, सरसौल विकासखंड स्थित, बृजलाल वर्मा मेमोरियल पी. जी. महाविद्यालय में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 110 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए, जिससे वे लाभान्वित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी के प्रतिनिधि सुरेंद्र अवस्थी के द्वारा की गई, इस अवसर पर जिला मंत्री भाजपा विनय मिश्रा, कमलेश द्विवेदी, रमेश कुशवाहा, अजय प्रताप सिंह, राजबहादुर सिंह, सत्यार्थ विक्रम, चंद्रभान यादव, योगेंद्र कुशवाहा, महाविद्यालय अध्यक्ष अवधेश वर्मा, प्रबंधक सतीश वर्मा, उपप्रबंधक मनीष वर्मा, कार्यकारी प्राचार्य प्रदीप कुमार उत्तम, अरुण अवस्थी, अर्जुन कुशवाहा, प्रशांत पटेल, शैलेन्द्र यादव, बजरंग शरण तिवारी, शिवम गुप्ता, विशाल और प्रिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों को टैबलेट का सदुपयोग करने और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करने का सुझाव दिया।
देखे फोटो।





