संवाददाता,घाटमपुर। कस्बा के अशोक नगर दक्षिणी निवासी शिवहरे सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि परमार ब्रदर्स एंड इंटरप्राइजेज के नाम से फ्लाई ओवर के पास उनकी कैंपा पेय पदार्थ की दुकान है! सोमवार दोपहर एक बजे एक अज्ञात व्यक्ति होंडा साइन बाइक से दुकान पर आया और अपने घाटमपुर थाने में तैनात पुलिस कर्मी बताकर 10 पेटी पानी की मांग की, तभी शिवहरे सिंह ने दुकानकर्मी से नीचे गोडाउन से पानी लाने को कहा इसी बीच युवक ने शिवहरे सिंह को बातचीत में उलझाकर रस्सी न लाने की भूल का बहाना बनाते हुए तबियत खराब होने व चक्कर आने का नाटक करके जेब से 500 की नोट निकालकर शिवहरे सिंह को हार्डवेयर की दुकान रस्सी लेने भेज दिया जैसे ही शिवहरे सिंह रस्सी लेने गए इसी दौरान अज्ञात युवक ने दुकान के काउंटर का गोलक तोड़कर बंधी रकम एक लाख बीस हजार साथ ही दराज में रखे बैग में बत्तीस हजार रुपयों का बैग लेकर फरार हो गया रस्सी लेकर दुकान लौटने पर शिवहरे सिंह ने देखा कि उक्त युवक बाइक सहित मौके से फरार हो गया खाली गोलक देखकर शिवहरे सिंह के होश उड़ गए! उक्त घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है! घटना की सूचना शिवहरे सिंह ने घाटमपुर पुलिस से की है! घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिली है घटना की सूचना मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।




