ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

0
20

संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव रामपुर के पास हाईवे पर हमीरपुर की जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने आ रही बाइक मे जोरदार टक्टर मार कर मौके से भाग निकला, हादसे में बाइक सवार हमीरपुर कजियाना मुहल्ला निवासी सर्वेश पुत्र चंद्रशेखर 28 गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से भेजा जिलास्पताल हमीरपुर! जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया! प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सर्वेश अपनी बेटी का मुंडन संस्कार कराने बाइक से अकेला सजेती के दौलतपुर गांव की मजार जा रहा था जब कि परिजन सभी बोलेरो से पीछे आ रहे थे।मृतक के एक बेटी और एक बेटा है! दुःखद घटना से परिजनों रो रो कर बुरा हाल है! सजेती इंस्पेक्टर ने बताया कि बाइक सवार को जिलालस्पताल हमीरपुर भेजा गया था जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है! ट्रक को कब्जे में ले लिया है! तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here