शिवली,कानपुर देहात। दशहरा महोत्सव कार्यक्रम में रामचरितमानस के आधार पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे रामलीला का सजीव मंचन देखने के लिए उमड़ रही है दर्शकों की भारी भीड़। कलाकारों की जन्म स्थली कहे जाने वाले कस्बा शिवली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साकेत रामलीला समिति द्वारा दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन धूम धाम के साथ किया जा रहा है। साकेत धाम पर अमित कुमार मिश्रा पिंटू की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही रामलीला के छठवें दिन की लीला में ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा ऋषि मुनियों से मिलन,पंचवटी विश्राम, सूपनखा नाक कान विरूपीकरण की लीला का मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ कस्बे के प्रमुख समाजसेवी प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश बाजपेई पिंकू ने भगवान राम की आरती कर किया।
प्रदेश के कोने-कोने में अपनी कला कौशल की बदौलत परचम लहराने वाले रामलीला जगत के प्रख्यात परशुराम अभिनेता स्वर्गीय पंडित शिवदत्तलाल अग्निहोत्री एवं ख्याति प्राप्त जनक अभिनेता पंडित वंश लाल त्रिपाठी शलभ की जन्मस्थली व कर्मस्थली नगर पंचायत शिवली में साकेत धाम प्रांगण में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी साकेत रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित की जा रही रामलीला में रामचरित मानस के आधार पर कलाकारों द्वारा श्रीराम की लीलाओं का सजीव मंचन किया जा रहा है। छठवें दिन की रामलीला में चित्रकूट में भगवान श्रीराम को अनेकानेक ऋषियों मुनियों के दर्शन होते हैं और उनके आदेशानुसार श्री राम पंचवटी में निवास करते हैं। इधर एक दिन रावण की बहन सूपनखा वहीं से गुजरती है तो उसकी नजर भगवान श्रीराम पर पड़ जाती है। भगवान राम को देखकर वह मंत्रमुग्ध हो जाती है और सुंदर नारी का रूप धारण करो भगवान के पास पहुंचती है। और उनके सामने विवाह का प्रस्ताव रखती है राम जी अपने को विवाहित बताकर लक्ष्मण जी के पास भेज देते हैं। लक्ष्मण जी फिर राम जी पास भेज देते हैं। इससे सूप नखा नाराज हो जाती है और अपने असली रूप में आकर रामचंद्र जी पर हमला करने का प्रयास करती है इसी दौरान लक्ष्मण जी बड़े भाई रामजी का इशारा पाकर सूप नखा के नाक कान काट लेते हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से साकेत धाम मंदिर के पुजारी सुरजादास जी पूर्व चेयरमैन लल्लन बाजपेयी पूर्व सभासद रवि बाजपेई अनिल तिवारी पप्पू कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अनुराग त्रिवेदी राम प्रकाश दीक्षित, रामजी मिश्रा,कुलदीप बाजपेयी,अवधेश मिश्रा,कमलेश मिश्रा गोपाल तिवारी,रामजी त्रिवेदी, शुभम द्विवेदी,धर्मेंद्र यादव रोहित दीक्षित,रिशू प्रजापति,नीलू अवस्थी,पूती तिवारी शिवांग अवस्थी धीरज द्विवेदी गंगाराम पांडेय पंकज गुप्ता अतिन सविता प्रशांत तिवारी छोटू विवेक द्विवेदी हितेंद्र ठाकुर बेटन दीक्षित शिवा दीक्षित समेत सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन राकेश मिश्रा राही,शिवम द्विवेदी अतुल द्विवेदी ने किया।