नारी शक्ति मिशन फेज 5,अभियान के तहत बालिकाओं को जागरूक किया गया

0
47

शिवली,कानपुर देहात। नारी शक्ति मिशन फेज 5 अभियान के तहत सोमवार को शिवली कोतवाल एवं महिला शक्ति केंद्र प्रभारी के नेतृत्व में महिला सुरक्षा दल के सदस्यों द्वारा कस्बा नुनारी बहादुरपुर औनहाँ स्थित भाभा पब्लिक स्कूल पहुंचकर बालिकाओं को जागरुक करते हुए टोल फ्री नंबर समेत विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गयी।बताते चलें कि इन दिनों शासन के निर्देश पर महिलाओं एवं बच्चियों को पुलिस द्वारा स्वावलंबी एवं निर्भीक बनाए जाने के उद्देश्य से नारी शक्ति मिशन फेज 5 अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सोमवार को शिवली कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने महिला शक्ति केंद्र प्रभारी अपराध निरीक्षक शीलेंद्र कुमार यादव,हेड कांस्टेबल ब्रजेश यादव व महिला सुरक्षा दल की आभा,गार्गी पुलिसकर्मियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के नुनारी बहादुरपुर औनहां पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाया। शिवली कोतवाल ने इस अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को टोल फ्री नंबर हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन ,112 आपातकालीन पुलिस ,181 महिला हेल्पलाइन ,1098 चाइल्ड लाइन ,108 एंबुलेंस सेवा ,102 स्वास्थ्य सेवा 101 फायर बिग्रेड ,के बारे में जानकारी देते हुए व छात्राओं की सुरक्षा हेतु शोहदों व मनचलों पर निगरानी करते हुए एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग चाइल्ड एब्यूज साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की भी जानकारी देते हुए, बाल श्रम उन्मूलन ,बाल विवाह रोकथाम व सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here