शिवली,कानपुर देहात। शिवली रसूलाबाद मार्ग पर विश्वकर्मा डिग्री कॉलेज के पास बाइक एवं लोडर के बीच आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिए शिवली अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर मौजूद डॉक्टर ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया तथा घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार करने के बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया है। चालक की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों के बीच मातम छा गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के तिलियानी गांव निवासी अनिल पाल पुत्र मनोहर पाल सोमवार की दोपहर अपनी बुआ के घर रसूलाबाद थाना क्षेत्र के बखतपुरवा गांव अपने साथी जीतू शर्मा पुत्र श्रीनिवास शर्मा निवासी कुढ़वा के साथ बाइक द्वारा गए हुए थे। देर शाम वापस घर आ रहे थे कि तभी रास्ते में शिवली रसूलाबाद मार्ग पर स्थित विश्वकर्मा डिग्री कॉलेज के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात लोडर ने टक्कर मार दी। लोडर की टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही शिवली कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों घायलों को उपचार के लिए शिवली अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जीतू शर्मा पुत्र श्रीनिवास शर्मा को मृत घोषित कर दिया जबकि अनिल पाल का प्राथमिक उपचार करने के बाद हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक मैथा कस्बा स्थित देसी शराब ठेके पर कैंटीन चलता था। कैंटीन संचालक की मौत की खबर लगते ही उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया। कोतवाली प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए कानपुर अस्पताल भेज दिया गया है जबकि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।