मैथा,कानपुर देहात।सहकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान के अंतर्गत बी पैक्स नुनारी बहादुरपुर में लगभग 50 किसानों को सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर किसानों को अभियान की जानकारी दी गई और अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष धीरू कटियार, सचिव पंकज शुक्ला,कम्प्यूटर आपरेटर शिवा कटियार, सहयोगी बाबूराम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने किसानों से सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और समिति की गतिविधियों से अधिक लाभ उठाने की अपील की।